;
राँची, 31 जनवरी, 2023 : दिनांक 4 फरवरी 2023 को मनाए जाने वाले विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राँची काँके में स्थित, राँची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा 4 और 5 फरवरी 2023 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने परिसर में एक विशेष जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मुंह, स्तन व गर्भग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की नि:शुल्क जाँच की जाएगी|
30 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जिनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है, और जिनमें कैंसर का कोई भी संभावित लक्षण हो, ऐसे लोग इन मुफ्त जाँच सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और इस विशेष जाँच शिविर में अपनी जाँच करवा सकते हैं|
भारत में हर साल कैंसर के 14 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आते हैं| इनमें से अधिकांश मामलों का पता बहुत बाद की अवस्था में चलता है, जिसके कारण 65% से अधिक रोगियों की मृत्यु इस बीमारी से हो जाती है|
झारखंड में प्रति 1,00,000 लोगों में से 65 लोगों को कैंसर होता है, जिनमें मुंह, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, पेट और ल्यूकेमिया, ये पांच प्रमुख कैंसर प्रकार हैं| इसके अलावा, राज्य में लगभग 70% पुरुष और महिलाएँ इस बीमारी से अपनी जान गंवाते हैं|
इनमें से 30% से अधिक ज़िंदगियों को नियमित जाँच की मदद से बचाया जा सकता है, क्योंकि इससे प्रारंभिक अवस्था में ही इस बीमारी का पता लगाने में मदद मिल सकती है, जिससे कैंसर का विधिवत उपचार किया जा सकता है और सकारात्मक परिणामों की संभावनाओं को बेहतर किया जा सकता है|
जाँच शिविर का विवरण :
दिनांक और समय: 4 और 5 फरवरी 2023, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
स्थान: राँची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, प्लॉट नं. 580, सुकुरहुतु रोड, कदमा, कांके, रांची.
निःशुल्क जाँच के लिए पंजीकरण कराने हेतु यहाँ कॉल करें : 0651 - 2710010, 1800 313 4922
We have updated our policy. By continuing to browse this website, you agree to our privacy policy and the use of cookies on the website.